मानसिक रूप से फैसले लेने में असमर्थ नीतीश को अपने बेटे निशांत को सौंपनी चाहिए कमान: राबड़ी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उनसे बिहार नहीं संभल रहा और वह मानसिक रूप से सही फैसले में समर्थ हैं, इसलिए उन्हें अब अपने बेटे निशांत कुमार को कमान सौंप देनी चाहिए।
![]() बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी |
पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि निशांत कुमार युवा हैं और अच्छे से कमान संभाल सकते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का कहना है कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वह मानसिक रूप से फैसले लेने में भी असमर्थ हैं।
रबड़ी देवी ने कहा कि मैं यह यह पहली बार नहीं कह रही हूं कि हमने निशांत कुमार को कमान दिए जाने की मांग की है। हम इस बारे में पहले भी कह चुके हैं और आज भी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल पा रहा है, इसलिए अपने बेटे को कमान सौंप देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार की कानून व्यवस्था खराब हो रखी है, उसे लेकर नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे या नहीं, यह उनका अपना निर्णय है, लेकिन सच्चाई तो यह है कि अब उनसे बिहार संभल नहीं रहा है।
कानून व्यवस्था को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में अपराध अब आम बात सी हो गई है और लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं जो कि चिंता का विषय बन गया है।
बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर - SIR) पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना कि एसआईआर (SIR) के माध्यम से लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है। इस भड़कती हुई रबड़ी देवनी ने कहा कि चुनाव आयोग जिन वोटरों का नाम काट रहा है, क्या वह भारत के नागरिक नहीं हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि करीब 3 करोड़ लोग जो रोजगार के कारण बिहार से बाहर चले गए हैं, उनका नाम वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है।
उन्होंने दावा किया है कि केंद सरकार के इशारे पर ही चुनाव आयोग बिहार में काम कर रहा है और लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय में बिहार से बहुत सारे लोग बाहर रोजगार की तलाश में चले जाते हैं। उनका भी नाम काट दिया गया है।
रबड़ी देवी ने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान केन्द्र सरकार को वोटर वेरिफिकेशन कराने की याद आई है, लेकिन जब लोकसभा के चुनाव हुए थे, तब उन्होंने वेरिफिकेशन क्यों नहीं कराया?
राबड़ी देवी ने कहा कि यह भी एक सवाल है कि सिर्फ दो माह के भीतर में वोटर कहां से दस्तावेज लाएगा।
| Tweet![]() |