PM Modi Kerala Visit: PM मोदी के स्वागत में शामिल हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर, हाथ मिलाकर किया गर्मजोशी से स्वागत

Last Updated 25 Apr 2023 11:50:31 AM IST

पीएम नरेन्द्र मोदी ने केरल की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को यहां राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।


इस दौरान मोदी ने केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन का तोहफा दे दिया है। मोदी ने तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय रेल मंत्री, केरल के सीएम, केरल के राज्यपाल और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी मौजूद रहे।

लेकिन इससे पहले एयरपोर्ट पर एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है। और वो तस्वीर की खास बात यह है कि पीएम मोदी कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) से गर्मजोशी से बातचीत करते दिख रहे हैं।

तस्वीर में पीएम मोदी कांग्रेस नेता के कंधे पर हाथ रखकर बहुत प्रेम से बात कर रहें है।

इस अवसर पर पीएम मोदी दक्षिण भारतीय परिधान में दिखे।

खास बात ये है कि इस सौगात से जहां केरलवासी खुश हैं वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर भी इसको लेकर काफी गदगद हैं। हाल के दिनों में कांग्रेसी सांसद शशि थरूर ने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय की जमकर तारीफ की है।

थरूर ने एक ट्वीट में कहा कि केरल में वंदे भारत ट्रेन के लिए मैंने 14 महीने पहले एक ट्वीट किया था। मुझे खुशी है कि अश्विनी वैष्णव ने वैसा ही किया। 25 तारीख को तिरुवनंतपुरम से नरेंद्र मोदी के पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। विकास को राजनीति से परे रखना चाहिए।

बता दें कि कांग्रेस नेत शशि थरूर केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के बाद से ही थरूर पार्टी में अलग-थलग पड़ चुके हैं। और इस दौरान उन्होंने कई बार पीएम की तारीफ भी कर दी है। ऐसे में थरूर और मोदी की इस मुलाकात के सियासी मायने भी तलाशे जाएंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य की राजधानी को केरल के उत्तरी कासरगोड जिले से जोड़ेगी। इसे कई लोगों द्वारा राज्य की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के महत्वाकांक्षी सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोर, सिल्वरलाइन के विकल्प के रूप में पेश किया गया है।

प्रधानमंत्री सुबह कोच्चि से यहां पहुंचे। तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment