Telangana में आज जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह

Last Updated 23 Apr 2023 12:04:39 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार शाम हैदराबाद (Hyderabad) के पास चेवेल्ला (Chevella) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


अमित शाह

सूत्रों ने बताया कि शाह का दौरा ‘संसद प्रवास योजना’ कार्यक्रम का हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि शाह का इस दौरान ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ की टीम के कुछ प्रमुख सदस्यों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम था लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है।

BJP सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक (Karnataka) में 10 मई को विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी तेलंगाना (Telangana) पर अधिक ध्यान देगी और इस राज्य में अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी।

तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच हाल में राजनीतिक टकराव बढ़ गया है तथा दोनों दलों के बीच वाकयुद्ध लगभग रोजमर्रा की बात हो गयी है।

BJP राज्य में बीआरएस का विकल्प बनकर उभरने का प्रयास कर रही है क्योंकि पिछले तीन साल में उसने विधानसभा उपचुनावों एवं वृहद हैदराबाद नगर निगम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है।

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment