कोलकाता में तेल टैंकर में गिरने से 2 मजदूरों की मौत
Last Updated 22 Apr 2023 09:25:35 PM IST
कोलकाता के तिलजला इलाके में शनिवार को एक दुखद घटना में एक तेल टैंकर में गिर जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संभवत: तेल के स्तर को मापने के लिए दोनों मजदूर तेल टैंकर पर चढ़ गए, लेकिन इस दौरान दोनों टैंकर के अंदर गिर गए और उनकी मौत हो गई।
![]() कोलकाता में तेल टैंकर में गिरने से 2 मजदूरों की मौत |
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि शुरू में दो में से एक मजदूर तेल टैंकर के अंदर गिर गया, जबकि दूसरे को बचाने की कोशिश में दूसरे की भी मौत हो गई।
मृतक श्रमिकों की पहचान लोगन नाथन और कार्तिक हालदार के रूप में हुई है। हालदार दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर के रहने वाले थे, जबकि नाथन कर्नाटक के रहने वाले थे। दोनों संविदा (ठेके पर काम करने वाले) कर्मचारी थे।
पुलिस ने टैंकर के अंदर से दोनों शव बरामद किए हैं।
| Tweet![]() |