ईद के मौके पर CM ममता बनर्जी का वादा- अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन देश को बांटने नहीं दूंगी

Last Updated 22 Apr 2023 10:23:09 AM IST

आज दुनिया भर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल को लोगों से वादा किया कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन मैं देश को बांटने नहीं दूंगी।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के रेड रोड पर ईद की नमाज के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम बंगाल में शांति चाहते हैं। हम दंगे नहीं चाहते। हम देश के टुकड़े नहीं करना चाहते। जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं - मैं आज ईद पर वादा करती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन मैं देश को बांटने नहीं दूंगी।

ममता बनर्जी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहती हूं कि शांत रहें, किसी की न सुनें। एक "गद्दार पार्टी" जिसके साथ मुझे लड़ना है, मुझे एजेंसियों से भी लड़ना है - मैं उनसे लड़ती हूं क्योंकि मेरे पास ऐसा करने का साहस है लेकिन मैं झुकने को तैयार नहीं हूं।

CM ममता ने आगे कहा कि कोई BJP से पैसा लेता है और कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे। मैं उनसे कहती हूं कि उनमें मुस्लिम वोटों को  BJP के लिए बांटने की हिम्मत नहीं है। यह मेरा आज आपसे वादा है। चुनाव में एक साल है। देखें कि कौन जीतेगाऔर कौन नहीं।

इस दौरान उन्होंने लोगों से एकजुट होने और 2024 के लोकसभा चुनावों में  को हराने की अपील की।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ईद-उल-फितर के अवसर पर लोगों ने रेड रोड पर नमाज अदा की।

इस मौक पर CM  ममता बनर्जी और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी भी कोलकाता में रेड रोड पहुंचे और लोगों को मुबारकबाद दी। ईद के मौके पर कोलकाता में रेड रोड पर भारी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे ।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment