ममता बनर्जी को अपने विधायकों पर क्यों नहीं है भरोसा?- दिलीप घोष

Last Updated 17 Apr 2023 07:08:34 PM IST

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार गिराने के मसले पर भाजपा और ममता बनर्जी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।


भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद दिलीप घोष

आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद दिलीप घोष ने ममता बनर्जी द्वारा गृह मंत्री अमित शाह पर लगाए गए सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार बताते हुए कहा कि आखिर ममता बनर्जी इतनी डर क्यों रही है कि उनकी सरकार गिर जाएगी।

घोष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( केंद्र सरकार में ) की तुलना में राज्य में ( पश्चिम बंगाल ) ज्यादा बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाने के बावजूद ममता बनर्जी को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। उनके नेता जेल जा रहे हैं, विधायक जेल जा रहे हैं, वह ( ममता बनर्जी ) सरकार चला नहीं पा रही है और लोगों को अपने साथ नहीं रख पा रही है, इसलिए उन्हें हमेशा यह डर सताता रहता है कि उनकी सरकार गिर जाएगी।

उन्होंने कहा कि विरोधी दल के नेता के तौर पर अमित शाह ने राज्य की खराब कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और हिंसा को देखते हुए ही यह कहा था इस सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिए लेकिन उनके बयान से ममता बनर्जी इतनी डर क्यों रही हैं? अगर उनके एमएलए उनके साथ हैं और उनके पास बहुमत है तो सरकार चलाएं।

आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमित शाह पर उनकी सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment