भारत में पहला ‘3 डी’ प्रिंटिंग डाकघर बेंगलुरू में खुलेगा
‘एलएंडटी कंस्ट्रक्शन’ (L&T Construction) ने मंगलवार को कहा कि वह बेंगलुरू (Bangluru) में ‘3 डी’ प्रिंटिंग (3 D Printing) प्रौद्योगिकी का उपयोग कर भारत के पहले डाकघर का निर्माण कर रहा है।
![]() भारत में पहला ‘3 डी’ प्रिंटिंग डाकघर बेंगलुरू में खुलेगा |
कंपनी ने बताया कि परियोजना के तहत 45 दिनों के भीतर ‘3 डी’ कंक्रीट प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी का उपयोग करके 1,000 वर्ग फुट में बनने वाले हलासुरु डाकघर को डिजाइन करना और उसका निर्माण करना है।
एलएंडटी (L&T) ने एक बयान में कहा, जहां इस प्रौद्योगिकी को निर्माण सामग्री और प्रौद्योगिकी संवर्धन परिषद् (BMTPC) ने मंजूरी दी है, वहीं डाकघर के संरचनात्मक डिजाइन को आईआईटी मद्रास ने स्वीकृति दी है।
एलएंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) (बिल्डिंग) के पूर्णकालिक निदेशक और वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष एम. वी. सतीश के अनुसार, डाकघर कर्नाटक की पहली सार्वजनिक इमारत है, जिसे ‘3 डी’ प्रौद्योगिकी का उपयोग करके बनाया जा रहा है।
यह परियोजना तेज गति से आगे बढ़ रही है और एक बार पूरा हो जाने के बाद इमारत बेंगलुरू में एक ‘मील का पत्थर’ बन जाएगी।
| Tweet![]() |