Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव को लेकर येदियुरप्पा बोले- कुछ मौजूदा विधायक टिकट गंवाएंगे

Last Updated 10 Apr 2023 01:58:26 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक में चुनाव लड़ने के इच्छुक बीजेपी (BJP) के कुछ मौजूदा विधायक इस बार टिकट गंवा सकते हैं।


बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि 170 से 180 उम्मीदवारों की सूची एक और दौर की बातचीत के बाद शाम तक जारी की जाएगी।

एक सवाल का जवाब देते हुए कि क्या सभी मौजूदा विधायकों को टिकट मिलने वाला है, येदियुरप्पा ने कहा कि कुछ को छोड़कर अन्य को टिकट मिलने वाला है।

टिकटों के ऐलान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।

बैठक में कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दारमैया के खिलाफ वरुण निर्वाचन क्षेत्र में एक मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतारने पर भी चर्चा हुई।

कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस प्लाटून को बेंगलुरु में भाजपा मुख्यालय में इस आशंका पर तैनात किया गया है, कि भाजपा समर्थक विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment