Karnataka Assembly Election: साउथ एक्टर किच्चा सुदीप ने बोम्मई का किया समर्थन, कहा- BJP के लिए करेंगे प्रचार

Last Updated 05 Apr 2023 04:09:30 PM IST

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने बुधवार को कहा कि अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधनसभा चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए कैंपेन करेंगे, लेकिन चुनाव लड़ने से उन्होंने इंकार कर दिया।


कर्नाटक चुनाव में BJP के लिए कैंपेन करेंगे किच्चा सुदीप

किच्चा सुदीप के नाम से लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप संजीव ने चुनावी राज्य कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करने की बुधवार को घोषणा की, लेकिन स्पष्ट किया कि वह ना तो राजनीति में आ रहे हैं और ना ही 10 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

बोम्मई ने अभिनेता के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुदीप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

सुदीप ने कहा, ‘‘मैं यहां बसवराज बोम्मई का समर्थन करने आया हूं, जिन्हें मैं मामा कह कर पुकारता हूं। बोम्मई मामा मेरे मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे थे।’’



बोम्मई ने कहा कि सुदीप ने यह घोषणा की थी कि वह उनके साथ खड़े रहेंगे और उन्हें अपना समर्थन देंगे, जिसका मतलब है कि वह भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सुदीप किसी पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं। वह मेरा और मेरी पार्टी का समर्थन करने आये हैं।’’

हालांकि, बोम्मई के साथ बहुत करीबी पारिवारिक संबंध रखने वाले सुदीप ने कहा, ‘‘...मैं अकेला हूं और मैं सभी स्थानों पर चुनाव प्रचार नहीं कर सकता।’’

बोम्मई ने कहा कि सुदीप के समर्थन ने भाजपा के चुनाव प्रचार को बड़ी मजबूती दी है।

सुदीप(49) ने कन्नड़ सिनेमा के अलावा हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्म में भी काम किया है। सुदीप को ‘स्वाति मुथु’, ‘केम्पे गौड़ा’, ‘ऐगा’ और ‘पलिवन’ जैसी फिल्म में अभिनय के लिए जाना जाता है।

किच्चा सुदीप को मिल रही प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकियां

किच्चा सुदीप के राजनीति में एंट्री करने और कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बीच कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप को कथित तौर पर एक धमकी भरा पत्र मिला है। साउथ एक्टर ने उनके निजी वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी भरे पत्र मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बेंगलुरु की पुत्तनहल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 और 504 के तहत मामला दर्ज कर दोषियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले को उच्च जांच अधिकारियों को सौंपने पर भी विचार कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, पत्र अभिनेता के मैनेजर जैक मंजू को मिले हैं। पत्र सुदीप के खिलाफ अभद्र भाषा और उनके निजी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी से भरे हुए थे।

सुदीप के करीबी सूत्रों ने इसे अभिनेता की छवि खराब करने और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने की साजिश करार दिया।

सुदीप की कर्नाटक में बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है।

आईएएनएस/ भाषा
नई दिल्ली/बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment