नितिन गडकरी को धमकी भरे कॉल, महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक जेल का निरीक्षण किया

Last Updated 26 Mar 2023 08:10:28 AM IST

केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को धमकी भरे फोन कॉल के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक के हिंडलगा जेल में छापेमारी की है, पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

पुलिस के मुताबिक छापेमारी गुरुवार शाम को की गई। सूत्रों ने कहा कि हिंडलगा जेल से नागपुर शहर में गडकरी के कार्यालय में 21 मार्च को फोन किए गए थे। कार्यालय को धमकी और जबरन वसूली के तीन फोन आए हैं।

फोन करने वाले की पहचान हिंडलगा जेल के कैदी जयेश पुजारी के रूप में हुई है। उसने मंत्री से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। बदमाश ने कहा था कि भुगतान न करने पर गडकरी को परिणाम भुगतने होंगे। जनवरी के महीने में भी गडकरी के कार्यालय में कॉल किए गए थे।

महाराष्ट्र से आई टीम ने जेल में अवैध रूप से रखे जयेश पुजारी के मोबाइल को जब्त किया है। गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय और आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जेल में दो सिम कार्ड और दो मोबाइल मिले हैं। नागपुर पुलिस जल्द ही जांच के लिए जयेश पुजारी को हिरासत में लेगी।

आरोपी जयेश पुजारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। शुरूआत में उसे डकैती और हत्या के मामले में मौत की सजा दी गई थी। बाद में सजा को घटाकर आजीवन कारावास कर दिया गया।

आईएएनएस
बेलगावी (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment