मैनहट्टन कार्यालय भवन में गोलीबारी में पुलिस अधिकारी समेत कम से कम पांच लोगों की मौत

Last Updated 29 Jul 2025 09:44:46 AM IST

अमेरिका में मैनहट्टन के एक कार्यालय भवन में सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।


जांच से जुड़े दो अधिकारियों ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि संदिग्ध की पहचान नेवादा निवासी शेन तमुरा के रूप में की गई है।

सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

न्यूयॉर्क अग्निशमन विभाग ने बताया कि पार्क एवेन्यू कार्यालय भवन में गोलीबारी की सूचना मिलने पर शाम करीब साढ़े छह बजे आपातकालीन दल को घटनास्थल पर भेजा गया। इस भवन में देश की कुछ शीर्ष वित्तीय कंपनियों और नेशनल फुटबॉल लीग के कार्यालय स्थित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि इस गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें पुलिस अधिकारी कार्यालय भवन के अंदर तलाशी लेते नजर आ रहे है।

मेयर ने बताया कि वह हताहतों के परिवार और प्रियजनों से मिलने अस्पताल जा रहे हैं।

जिस भवन में गोलीबारी हुई वह एक व्यस्त इलाके में स्थित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

एपी
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment