पंजाब सरकार ‘निर्दोष’ सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे : एसजीपीसी प्रमुख

Last Updated 20 Mar 2023 05:01:40 PM IST

कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने सोमवार को पंजाब सरकार से कहा कि वह ‘‘निर्दोष’’ सिख युवकों को गिरफ्तार करना बंद करे।


एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (फाइल फोट)

शीर्ष गुरुद्वारा निकाय ने पिछले कुछ दिनों से राज्य में सिख युवकों के खिलाफ पुलिस द्वारा किए जा रहे ‘‘अत्याचारों’’ की भी कड़ी निंदा की।

पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी और उसके नेतृत्व वाले संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों सहित 112 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है।

एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘पंजाब में जानबूझकर निर्दोष सिख युवकों को निशाना बनाना सही नहीं है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बिना किसी आरोप के मनगढ़ंत कहानियां बनाकर युवाओं को गिरफ्तार करना राज्य के हित में नहीं है। पंजाब ने कई युग देखे हैं और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य की वर्तमान सरकार ने स्थिति में एक और अध्याय जोड़ दिया है।’’

उन्होंने दावा किया कि पंजाब के सिख युवाओं ने न केवल राज्य, बल्कि देश और दुनिया की प्रगति में योगदान दिया है।

धामी ने कहा, ‘‘लेकिन, दुख की बात है कि सिख युवकों को बार-बार शक की निगाह से देखा जाता है। पंजाब की वर्तमान सरकार भी ऐसी ही गलती कर रही है।’’

भाषा
अमृतसर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment