Bomb Threat: बम की सूचना के बाद जामनगर से रूसी विमान गोवा के लिए रवाना

Last Updated 10 Jan 2023 04:37:04 PM IST

मॉस्को से गोवा जा रही चार्टर्ड फ्लाइट को आज गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट से रवाना कर दिया गया। बम की खबर के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।


बम की धमकी मिलने के बाद मॉस्को से गोवा जा रहे विमान की जामनगर हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी और मंगलवार दोपहर करीब एक बजे विमान ने गोवा के लिए उड़ान भरी।

 

जिला कलेक्टर सौरभ पारधी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि ईमेल के जरिए रूसी विमान अजुर एयर जेडएफ2401 में बम होने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे जामनगर की ओर मोड़ दिया गया था।

फ्लाइट सोमवार रात 9.30 बजे जामनगर एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी।

मंगलवार सुबह कलेक्टर पारधी ने मीडिया को जानकारी दी कि एनएसजी और राज्य बीडीडीएस की टीमों ने यात्रियों के सामान और हैंड बैगेज के अलावा विमान की भी गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

एनएसजी द्वारा अपनी मंजूरी दिए जाने के बाद, फ्लाइट मंजूरी के लिए डीजीसीए और अन्य अधिकारियों से संपर्क किया गया।

जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने कहा कि सुबह साढ़े दस से 11 बजे के बीच यात्री विमान में चढ़े और हवाईअड्डा प्राधिकरण से अंतिम मंजूरी का इंतजार किया।

आईएएनएस
जामनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment