Bomb Threat: बम की सूचना के बाद जामनगर से रूसी विमान गोवा के लिए रवाना
मॉस्को से गोवा जा रही चार्टर्ड फ्लाइट को आज गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट से रवाना कर दिया गया। बम की खबर के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
![]() |
बम की धमकी मिलने के बाद मॉस्को से गोवा जा रहे विमान की जामनगर हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी और मंगलवार दोपहर करीब एक बजे विमान ने गोवा के लिए उड़ान भरी।
गोवा: मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट जामनगर से पणजी हवाई अड्डे पर लैंड किया। https://t.co/Q8VM4tBK3g pic.twitter.com/HItcS1Z5Xj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2023
जिला कलेक्टर सौरभ पारधी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि ईमेल के जरिए रूसी विमान अजुर एयर जेडएफ2401 में बम होने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे जामनगर की ओर मोड़ दिया गया था।
फ्लाइट सोमवार रात 9.30 बजे जामनगर एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी।
मंगलवार सुबह कलेक्टर पारधी ने मीडिया को जानकारी दी कि एनएसजी और राज्य बीडीडीएस की टीमों ने यात्रियों के सामान और हैंड बैगेज के अलावा विमान की भी गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
एनएसजी द्वारा अपनी मंजूरी दिए जाने के बाद, फ्लाइट मंजूरी के लिए डीजीसीए और अन्य अधिकारियों से संपर्क किया गया।
जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने कहा कि सुबह साढ़े दस से 11 बजे के बीच यात्री विमान में चढ़े और हवाईअड्डा प्राधिकरण से अंतिम मंजूरी का इंतजार किया।
| Tweet![]() |