बंगाल सीमा के पास सोने की खेप के साथ दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Last Updated 08 Jan 2023 04:50:13 PM IST

बीएसएफ कर्मियों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बेनापोल-पेट्रापोल सीमा के पास से सोने के बिस्कुट की बड़ी खेप के साथ दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।


बंगाल सीमा के पास सोने की खेप

एक गुप्त सूचना मिली कि एक बस के माध्यम से सोने की एक बड़ी खेप की तस्करी की जा रही है। इस पर 145 बटालियन के बीएसएफ जवानों ने अगरतला से ढाका के रास्ते कोलकाता आ रहे वाहन को सीमा चौकी के पास रोक दिया। बस की गहन जांच के बाद चालक मोहम्मद फरहाद और कंडक्टर उमर फारूक के कब्जे से सोने के 30 बिस्किट बरामद किये गये। दोनों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई है। 30 सोने के बिस्कुट का वजन तीन किलोग्राम से अधिक है और भारतीय मुद्रा में इसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपये है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों ने बताया कि यह सोने की खेप मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके में किसी के लिए थी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे काफी समय से सीमा पार सोने की खेप की तस्करी में हैंडलर के रूप में काम कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि न्यू मार्केट एरिया में खेप प्राप्त करने वाले का नाम मोहम्मद जमाल था, जिसे फिर से उस खेप को मुंबई ले जाना था।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment