असम के पूर्व विधायक हितेश बसुमतारी के घर से हथियार और गोला-बारूद बरामद, गिरफ्तार

Last Updated 08 Jan 2023 08:25:38 AM IST

असम पुलिस ने कोकराझार जिले में बसुमतारी के घर से हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के बाद एक पूर्व विधायक हितेश बसुमतारी और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।


अवैध हथियार रखने के आरोप में असम के पूर्व विधायक गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एक एके सीरीज राइफल, एक एम-16 राइफल और 126 राउंड गोला बारूद बरामद किया।

बासुमतरी (52) इससे पहले बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के टिकट पर चपागुरी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुई थीं।

बासुमतारी बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के एक कार्यकारी सदस्य भी थे, जिसे बाद में बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) नाम दिया गया था।

पुलिस को संदेह है कि वह प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन बोडो लिबरेशन टाइगर्स (बीएलटी) से जुड़ा था।

जनवरी 2020 में प्रतिबंधित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के सभी गुटों सहित केंद्र, असम सरकार और बोडो संगठनों के बीच त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद बीटीआर में उग्रवाद पर काबू पा लिया गया था।

आईएएनएस
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment