गुजरात के भावनगर में हत्या के प्रयास के आरोपी ने थाना परिसर में जहर खाकर की आत्महत्या

Last Updated 27 Dec 2022 07:55:00 AM IST

गुजरात के भावनगर में हत्या के प्रयास के एक आरोपी ने रविवार शाम गिरफ्तारी के बाद जहर खा लिया और सोमवार को उसने अंतिम सांस ली। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


गुजरात में हत्या के प्रयास के आरोपी ने थाना परिसर में की आत्महत्या

भावनगर जिले के पुलिस अधीक्षक रवींद्र पटेल ने आईएएनएस को बताया कि आणंद जिले के खंभात थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी शैलेश जोतंगिया फरार है।

उन्होंने कहा, "रविवार शाम को आनंद जिला पुलिस ने उसे भावनगर शहर के निर्णयनगर बाजार से उठाया और स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित करने के लिए 'ए' डिवीजन पुलिस स्टेशन लाया गया। उसने जहर खा लिया, जो वह अपनी जेब में ले गया था।"

एसपी ने कहा कि जोतंगिया को जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां कार्यकारी मजिस्ट्रेट ने उसका बयान दर्ज किया, जिसमें आरोपी ने कहा कि जब उसे थाने ले जाया जा रहा था तो उसने खुद जहर खा लिया था।

मामले की जांच 'ए' डिवीजन थाने के इंस्पेक्टर के.एम. भुवा जांच करेगा कि घटना थाना परिसर में हुई है या बाहर, आनंद पुलिस कर्मियों की ओर से कोई लापरवाही तो नहीं हुई, जो आरोपी को बाजार से उठा ले गए।

आईएएनएस
भावनगर (गुजरात)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment