तेलंगाना के मंत्री ने आयकर छापों को बताया 'राजनीतिक प्रतिशोध'

Last Updated 23 Nov 2022 11:46:45 AM IST

तेलंगाना के श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्ला रेड्डी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उनके परिसरों पर आयकर (आई-टी) छापे मार रही है।


तेलंगाना के श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्ला रेड्डी (फाइल फोटो)

उधर, आयकर विभाग ने मल्ला रेड्डी और उनके परिवार के सदस्यों के कार्यालयों और आवासों पर दूसरे दिन भी तलाशी जारी रखी। मंत्री ने उन्हें और उनके संस्थानों को निशाना बनाने की साजिश के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की।

संवाददाताओं से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ कर्मियों ने उनके बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं टीआरएस सरकार में मंत्री हूं। वे केसीआर सरकार को निशाना बनाने के लिए यह सब कर रहे हैं।

मल्ला रेड्डी के बड़े बेटे महेंद्र रेड्डी को सीने में दर्द के चलते अस्पताल ले जाया गया।

मंत्री ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को प्रताड़ित किया गया, जिसके कारण वह बीमार हो गया।

उन्होंने कहा, मेरे बड़े बेटे को परेशान किया गया, वह गंभीर है। मैं अस्पताल जा रहा हूं।

मंत्री जब सुरराम के अस्पताल के लिए रवाना हुए तो आयकर विभाग के अधिकारी उनके साथ थे।

उन्होंने कहा, क्या हम चोर हैं? क्या हम तस्करी या कैसीनो चलाने में लिप्त हैं? उन्होंने कहा वह और उनके परिजनों ने कड़ी मेहनत कर संस्थानों का निर्माण किया।

मल्ला रेड्डी ने यह भी दावा किया कि उनके द्वारा चलाए जा रहे शैक्षणिक संस्थान गरीब परिवारों के छात्रों को रियायती शुल्क पर इंजीनियरिंग और एमबीए में प्रवेश देकर उनकी मदद कर रहे हैं।

बड़ी संख्या में मंत्री के समर्थकों और टीआरएस कार्यकर्ताओं ने बोवेनपल्ली स्थित उनके घर के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
 

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment