सीमा देवी के बुलंद हौसले, बनीं जम्मू की पहली महिला ई-रिक्शा चालक

Last Updated 02 Nov 2022 08:55:40 AM IST

आज की दुनिया में महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में चमक रही हैं, चाहे वह हवाई जहाज उड़ाना हो, ट्रेन चलाना हो या देश की सीमाओं की सुरक्षा करना हो।


सीमा देवी के बुलंद हौसले, बनीं जम्मू की पहली महिला ई-रिक्शा चालक

हालांकि, अभी भी कुछ स्थान ऐसे हैं जहां महिलाओं की भूमिका कुछ कार्यों तक सीमित है, ऐसा जम्मू की पहली महिला ई-रिक्शा चालक सीमा देवी का मानना है।

सीमा ने कहा, खासकर छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में, अगर कोई महिला कुछ ऐसा करती है जो ज्यादातर पुरुष करते हैं, तो उसे बहुत आलोचना का सामना करना पड़ता है। जम्मू में भी ऐसी सोच आम है, लेकिन मैंने फिर भी इस काम को करना चुना। सीमा जम्मू जिले के नगरोटा की रहने वाली हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं।

सीमा शादीशुदा है और उसका एक बेटा (15) और दो बेटियां 14 और 11 साल की हैं। वह ई-रिक्शा चलाती हैं और ऐसा करने वाली वह क्षेत्र की पहली महिला हैं, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है। सीमा ने कहा- मेरे पति भी काम करते हैं, मुद्रास्फीति की दर को देखते हुए, मैंने भी अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए काम करने का फैसला किया। मैं एक ई-रिक्शा चलाती हूं। मेरे परिवार के सदस्यों को मेरी पसंद के पेशे के लिए बहुत सारे ताने सुनने पड़े। लेकिन वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं।

सीमा, जिसे लगता है कि कोई नौकरी छोटी नहीं है, महिलाओं को केवल कुछ नौकरियों तक सीमित रखने के विचार से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा, आज महिलाएं ट्रेन चलाती हैं, हवाई जहाज उड़ाती हैं, तो मैं ई-रिक्शा क्यों नहीं चला सकती?, मैं 9वीं कक्षा में थी जब मेरे माता-पिता ने मेरी शादी कर दी थी। मुझे पढ़ने का शौक था, मैं अपनी पढ़ाई नहीं कर पाई। अब मैं अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा देना चाहता हूं।



दिसंबर 2020 को कठुआ की पूजा देवी नाम की एक महिला बस और ट्रक चलाने वाली जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बनी थी। अब सीमा ने इस क्षेत्र में 'शीशे की छत' को तोड़ने वाली महिलाओं की सूची में एक और उपलब्धि जोड़ दी है।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment