प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के पांच कार्यकर्ताओं के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज

Last Updated 15 Oct 2022 12:48:35 PM IST

प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पांच कार्यकर्ताओं के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जनकारी दी।


(फाइल फोटो)

उन्होंने बताया कि यह कदम इन कार्यकर्ताओं के परिसरों पर 13 अक्टूबर को हुई छापेमारी के दौरान उनके गैरकानूनी गतिविधियों में कथित तौर पर संलिप्त होने के संकेत मिलने के बाद उठाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी कर्नाटक के जोकट्टे, कस्बा बेंगरे, उल्लाल, किन्या और अडयार के रहने वाले हैं।

सूत्रों के अनुसार, पीएफआई कार्यकर्ताओं पर यूएपीए के अलावा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।

भाषा
मेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment