पीएम मोदी ने ऊना से दिल्ली चली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के उना से दिल्ली चली देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
![]() प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में उना से दिल्ली चली देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। |
हिमाचल के ऊना से नई दिल्ली तक का सफर अब महज 5 घंटे में पूरा होगा। पीएम मोदी बाद में ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे और जन सभा को भी संबोधित करेंगे।
हिमाचल प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत से वहां पर्यटन को बढ़ावा मिलने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज तरीका प्रदान करने में मदद मिलेगी।
वंदे भारत ट्रेन का संचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में किया जाएगा। दिल्ली से ऊना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब और ऊना में रुकेगी।
मोदी हिमाचल की जनता को बल्क ड्रग पार्क की भी सौगात देंगे, साथ ही ऊना जिले के सलोह में बने नवनिर्मित ट्रिपल आईटी का लोकार्पण करेंगे।
इसके बाद मोदी फिर से पुलिस लाइन हेलीपैड झलेड़ा के लिए रवाना होंगे जहां से वह जिला चंबा के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से उड़ान भरेंगे।
मोदी सुबह करीब 11:40 बजे चंबा के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से पीएम सड़क मार्ग से होते हुए चंबा चौगान पहुंचेंगे। यहीं से पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
मोदी राज्य में लगभग 3,125 किलोमीटर सड़कों के अपग्रेड के लिए हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तीसरे चरण का भी शुभारंभ करेंगे।
हिमाचल प्रदेश के 15 सीमावर्ती और दूर-दराज के ब्लॉकों में 440 किलोमीटर सड़कों के अपग्रेड के लिए केन्द्र सरकार ने 420 करोड़ रुपये से अधिक स्वीकृत किए हैं।
| Tweet![]() |