गुरुग्राम में घर में रखे दिवाली के पटाखों में विस्फोट, दो बच्चे समेत 6 घायल

Last Updated 13 Oct 2022 06:21:50 AM IST

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के नखरोला गांव में बुधवार को एक घर में पटाखों से हुए विस्फोट में दो बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


गुरुग्राम : घर में रखे दिवाली के पटाखों में विस्फोट, 6 घायल

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित पटाखे बनाकर अपने घर में रखते थे। पटाखों का पूरा भंडार कथित तौर पर फट गया, जिसमें छह लोग घायल हो गए, जो उस समय घर के अंदर मौजूद थे। घायलों की पहचान जय भगवान (48), सतीश कुमार (45) और उनके रिश्तेदार तनुज (10), मनीष (17) और छवि (11) और एक अन्य के रूप में हुई है।

धमाका इतना जोरदार था कि घर की छत गिर गई, जिससे पीड़ित उसमें फंस गए। दमकलकर्मी, पुलिस और फोरेंसिक टीम और नागरिक सुरक्षा के जवान मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को बचाया। घायलों को गुरुग्राम के सिविल अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मानेसर के सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, प्रारंभिक जांच के दौरान हमने पाया कि दिवाली नजदीक है, पीड़ित बिना किसी अनुमति के पटाखे बनाने में शामिल थे। हमारी फोरेंसिक टीम घटना में किसी अन्य विस्फोटक की संलिप्तता के बारे में जानने के लिए सबूत भी एकत्र कर रही है।



पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

आईएएनएस
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment