जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ जारी, एक जवान, दो नागरिक घायल
Last Updated 26 Sep 2022 09:27:16 PM IST
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
![]() आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ |
पुलिस ने कहा, "चल रही मुठभेड़ में सेना का एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। ऑपरेशन जारी है।"
पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कुलगाम के बटपोरा इलाके में गोलीबारी शुरू हुई।
सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी के बाद, वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।
| Tweet![]() |