कर्नाटक के संदिग्ध ISIS आतंकियों ने कबूला- राष्ट्रव्यापी हमले के लिए किए थे विस्फोट परीक्षण

Last Updated 21 Sep 2022 01:49:06 PM IST

गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध आतंकवादियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में तुंगभद्रा नदी के तट पर विस्फोट का परीक्षण किया था। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।


कर्नाटक के संदिग्ध आतंकियों ने कबूला- राष्ट्रव्यापी हमले के लिए किए थे विस्फोट परीक्षण

पुलिस ने कहा कि विस्फोटक तैयार होने के बाद टीम पूरे देश में बम हमले करने की योजना बना रही थी। पुलिस ने कहा कि एक आरोपी सैयद यासीन ने एक अन्य संदिग्ध माज के साथ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स का अध्ययन किया, जो एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण विकसित करने की कोशिश कर रहे थे।

जांच ने संकेत दिया है कि सैयद यासीन और माज ने संयुक्त रूप से राज्य के विभिन्न स्थानों पर परीक्षण विस्फोट किए और पुलिस को संदेह है कि उन्होंने इस संबंध में राज्य में अन्य लोगों के साथ हाथ मिलाया है और कुछ को विस्फोटक बनाने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए भी चुना है।

माना जा रहा है कि यासीन ने शिवमोग्गा के हेल गुरुपुरा क्षेत्र में तुंगभद्रा नदी के तट पर लगभग 17 ऐसे परीक्षण ब्लास्ट किए थे। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मौके से सामग्री बरामद कर ली है।

जांच से यह भी पता चला है कि आरोपी ने संवाद करने के लिए वायरएप नामक एक नए ऐप का इस्तेमाल किया। पुलिस को जानकारी मिली है कि सौ से अधिक लोग इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं और आरोपी व्यक्तियों के संपर्क में हैं।



सभी आरोपी व्यक्तियों ने मिलकर साजिश रची और इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए काम किया।

पुलिस ने आईपीसी के तहत धारा 120 बी, 121, 121 ए, 34 के तहत गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 18, 38, 39 और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान का रोकथाम अधिनियम की धारा 2 के तहत मामले दर्ज किए हैं।

आईएएनएस
शिवमोग्गा (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment