पलानीस्वामी आज करेंगे अमित शाह से मुलाकात

Last Updated 20 Sep 2022 11:27:16 AM IST

अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी (ईपीएस) मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।


यह पहली बार है, जब पलानीस्वामी 11 जुलाई को अन्नाद्रमुक की विवादास्पद आम सभा के बाद भाजपा के किसी वरिष्ठ नेता से मिल रहे हैं। बता दें कि आम सभा में पार्टी के पूर्व मुख्य समन्वयक ओ. पनीरसेल्वम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी की अपनी पिछली यात्रा के दौरान, पलानीस्वामी भाजपा के किसी भी वरिष्ठ नेता से नहीं मिले।

गौरतलब है कि अन्नाद्रमुक तमिलनाडु में एनडीए का हिस्सा है और भाजपा पनीरसेल्वम गुट और पार्टी के पलानीस्वामी गुट के बीच किसी एक से गठबंधन बनाने की कोशिश कर रही है। भाजपा यह भी चाहती है कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की पूर्व सहयोगी वी.के. शशिकला और उनके भतीजे और अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) के अध्यक्ष को पार्टी में वापस लाया जाए।

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के अपदस्थ नेता पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) अपनी पत्नी के धार्मिक अनुष्ठानों के लिए वाराणसी में हैं, जिनका पिछले साल निधन हो गया था।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment