मोहाली एमएमएस लीक मामला : पंजाब के सीएम ने दिए जांच के आदेश

Last Updated 18 Sep 2022 05:18:52 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली के प्राइवेट यूनिवर्सिटी में लड़कियों का अश्लील वीडियो वायरल होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए रविवार को मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए।


मोहाली एमएमएस लीक मामला

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियां हमारी गरिमा और गौरव हैं और इस तरह की कोई भी घटना बेहद निंदनीय है। उन्होंने जिला प्रशासन से घटना की गहन जांच करने को कहा है।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस जघन्य अपराध के अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा ने कुछ छात्राओं के नहाते वक्त वीडियो बनाकर अपने शिमला में बैठे एक दोस्त को भेज दिए। जिसने उन वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

आरोपी छात्रा एमबीए की स्टूडेंट बतायी जा रही है। उसको गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment