नक्सल प्रभावित गांव के लोग रोज गा रहे हैं सामूहिक राष्ट्रगान, 15 अगस्त से शुरू हुई पहल

Last Updated 18 Sep 2022 02:19:15 PM IST

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के मुलचेरा गांव के लोग 15 अगस्त से प्रतिदिन सामूहिक राष्ट्रगान गा रहे हैं।


राष्ट्रगान (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर इसकी पहल की है। मुलचेरा गांव ऐसा करने वाला देश का तीसरा नक्सल प्रभावित गांव बन गया है। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के मुलचेरा गांव के निवासी रोज राष्ट्रगान गाकर अपने दिन की शुरूआत करते हैं। हर रोज गांववाले दुकानों और अन्य छोटे व्यापारियों के साथ साथ पुलिस कर्मी मिलकर सुबह 8.45 बजे गांव में जमा होते हैं और राष्ट्रगान गाते हैं। इस साल 15 अगस्त से इस सार्थक पहल की शुरूआत की गई है।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि यह एक अच्छी पहल है। ग्रामीणों को राष्ट्रगान गाकर हर रोज सामूहिक देशभक्ति की भावना का अनुभव होता है। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इसकी शुरूआत पुलिस और ग्रामीणों द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि अगर इसका नतीजा अच्छा रहता है, तो फिर अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों के साथ मिलकर इसे शुरू किया जाएगा।

मुलचेरा के एपीआई अशोक भापकर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस पूरी पहल के तहत गढ़चिरौली के पुलिस अधिकारी हर दिन लाउडस्पीकर पर मुलचेरा गांव में एक मिनट के लिए देशभक्ति का गीत बजाते हैं। इससे ग्रामीणों को पता चल जाता है कि राष्ट्रगान शुरू होने वाला है। इसके बाद सभी ग्रामीण एक जगह जमा हो जाते हैं। यही नहीं इस पहल के बाद गांव में भाईचारा भी बढ़ा है और छोटे विवाद कम हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार तेलंगाना के नलगोंडा गांव और महाराष्ट्र के सांगली जिले के भीलवाड़ी गांव के बाद यह देश का तीसरा और महाराष्ट्र का दूसरा गांव है, जहां इस तरह से सामूहिक राष्ट्रगान होता है। गढ़चिरौली पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है और ग्रामीणों का साथ इसके लिए सबसे अहम होता है।

मुलचेरा गांव महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से करीब 900 किलोमीटर दूर है और इसकी आबादी करीब 2,500 है। गौरतलब है कि ये गांव सालों से नक्सल प्रभावित गांव माना जाता रहा है। यहां कई बार नक्सली हिंसा की घटनाएं देखने को मिली हैं। मगर अब अपनी इस पहचान को मिटाने और देशभक्ति की भावना के तहत राष्ट्रगान गाने की शुरूआत की गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment