पुडुचेरी में बच्चे तेज बुखार और खांसी से पीड़ित होने के बावजूद स्कूल आ रहे थे, कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्कूल बंद

Last Updated 18 Sep 2022 12:48:13 PM IST

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में इन्फ्लुएंजा के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। इसके चलते कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 25 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।


पुडुचेरी में इन्फ्लुएंजा के मामले बढ़े, कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्कूल बंद

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की सिफारिश पर कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश मुख्यमंत्री एन. रंगासामी और शिक्षा मंत्री ए. नमस्सिवयम ने जारी किया है।

स्कूल शिक्षा निदेशालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि छुट्टियां एलकेजी और यूकेजी के छात्रों के लिए भी लागू होंगी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि पिछले एक सप्ताह में विभिन्न स्वास्थ्य क्लीनिकों से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चों में इन्फ्लुएंजा के मामलों में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर बच्चे तेज बुखार और खांसी से पीड़ित होने के बावजूद स्कूल आ रहे हैं, जिससे बीमारी के फैलने आ अंदेशा है।

कराइक्कल के एक सरकारी अस्पताल के डॉ. आर. संथानाकृष्णन ने आईएएनएस बातचीत में कहा : "फ्लू जैसी बीमारी तब फैलती है, जब बच्चे संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में होते हैं। इसके चलते स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच मामलों में काफी तेजी आई है।"



उन्होंने कहा कि बच्चों को घर पर रहना चाहिए, फेस मास्क का उपयोग करना चाहिए, सामाजिक दूरी बनाए रखना चाहिए और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए नियमित रूप से साबुन से हाथ धोना चाहिए।

पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग ने पूरे क्षेत्र में सरकारी क्लीनिक खोले हैं। एक अध्ययन के अनुसार, कोविड-19 मामलों में गिरावट के बाद लोग बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। इससे फ्लू जैसा वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है।

अधिकारियों ने बुखार से संक्रमित मरीजों को फेस मास्क पहनने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों से खुद को अलग करने का निर्देश दिया है।

आईएएनएस
पुडुचेरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment