लीला एंबिएंस गुरुग्राम को मिली बम की धमकी, अज्ञात शख्स ने फोन पर दी थी जानकारी

Last Updated 13 Sep 2022 05:31:17 PM IST

पांच सितारा होटल लीला एंबिएंस गुरुग्राम को बम की धमकी का फोन आया, जिससे परिसर में दहशत फैल गई। रात करीब 11.55 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल के रिसेप्शन डेस्क पर फोन किया था।


सूत्रों ने कहा, "यह एक पुरुष की आवाज थी जिसने कहा था कि (एंबिएंस) मॉल में एक बम फट जाएगा।"

ACP DLF गुरुग्राम विकास कौशिक ने बताया कि लीला होटल के लैंडलाइन नंबर पर एक कॉल आई थी जिसमें किसी व्यक्ति ने अपनी पहचान बताए बिना बताया कि होटल में बम लगा दिया गया है। जानकारी मिलने पर हमने बम दस्ते और डॉग स्क्वाड के साथ पूरे होटल की तलाशी ली पर हमें कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

पुलिस को तुरंत सतर्क किया गया जिसके बाद एक डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) मौके पर पहुंचे और लोगों को होटल से बाहर निकाला।

पुलिस ने कहा कि बीडीडीएस ने पूरे होटल और उसके आसपास की जांच की और तलाशी अभियान जारी है।

फोन आने के बाद होटल ने सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी है।

आईएएनएस
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment