पंजाब में पकड़ा गया पाकिस्तान के गैंगस्टर का गुर्गा
Last Updated 14 Sep 2022 07:53:15 AM IST
कनाडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा और पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंडा द्वारा संयुक्त रूप से संचालित आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने खरार गैंग के एक अन्य ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है।
![]() पंजाब पुलिस |
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तरनतारन के हरीके पट्टन निवासी अनमोलदीप सोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 103 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।
पिछले हफ्ते पुलिस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाने के मामले में मुख्य आरोपी नछत्तर सिंह उर्फ मोती समेत लांडा और रिंडा के तीन साथियों को गिरफ्तार किया था।
| Tweet![]() |