कोचीन हवाई अड्डे पर 60 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त

Last Updated 22 Aug 2022 06:34:49 AM IST

केरल के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को जिम्बाब्वे से आए दिल्ली जा रहे एक यात्री के पास से 60 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया।


कोचीन हवाईअड्डे पर 60 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने रविवार को एक बयान में कहा कि केरल के पलक्कड़ के रहने वाले मुरलीधरन नायर से करीब 30 किलोग्राम वजनी मेथाक्विनोल को जब्त किया गया है।

बाद में उसे केरल पुलिस के नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया।

कोचीन हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि पदार्थ को बैग में एक गुप्त बाड़े में छुपाया गया था और स्कैनिंग के दौरान इसका पता चला था।



एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पदार्थ को आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।
 

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment