गुरुग्राम: सेक्टर 52 के रेजीडेंसी ग्रैंड अपार्टमेंट में लगी आग, 6 लोगों को दमकल विभाग ने किया रेस्क्यू

Last Updated 14 May 2022 11:10:19 AM IST

गुरुग्राम के सेक्टर 52 के आवासीय अपार्टमेंट में लगी आग के बाद छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


(फाइल फोटो)

उनके अनुसार घटना रात करीब 11.30 बजे की है। आग सेक्टर 52 में रेजीडेंसी ग्रैंड अपार्टमेंट की 10वीं और 11वीं मंजिल पर लगी। दमकल कर्मियों को इसे नियंत्रित करने में एक घंटे से अधिक का समय लगा।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

अग्नि विभाग के उप निदेशक गुलशन कालरा ने आईएएनएस से कहा, "हमने एक घंटे से अधिक के ऑपरेशन के दौरान छह लोगों को बचाया और सात दमकल गाड़ियों को कार्रवाई में लगाया गया। वे आग पर काबू पाने में कामयाब रहे और इसे फैलने से रोका। अपार्टमेंट की 12 वीं मंजिल निमार्णाधीन थी।"

एहतियात के तौर पर इमारत को खाली करा दिया गया है।

कालरा ने कहा, "विस्तृत जांच के बाद आग के कारणों का पता लगाया जाएगा। हम इमारत की अग्निशमन प्रणाली की भी जांच करेंगे और क्या उसके पास फायर एनओसी थी। किसी भी चूक के मामले में, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

आईएएनएस
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment