पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP सरकार को घेरा, कहा- अवैध रेत खनन बेरोकटोक जारी

Last Updated 08 Apr 2022 03:52:14 PM IST

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य में अवैध रेत खनन बेरोकटोक जारी है।


सिद्धू ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना- अवैध रेत खनन जारी (फाइल फोटो)

उन्होंने दावा किया कि गत एक महीने में रेत की कीमत दोगुनी हो गई है जिससे निर्माण सामग्री आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है।

सिद्धू ने कहा, ‘‘... एक ट्रॉली रेत की कीमत जो एक महीने पहले चार हजार रुपये थी वह बढ़कर नौ हजार रुपये हो गई है और यह आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है। इसलिए निर्माण कार्य रूक गए हैं।’’

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को टैग कर ट्वीट किया, ‘‘ अवैध खनन बेरोक टोक चल रहे हैं। सरकार क्या कर रही है? अरविंद केजरीवाल जी, रेत से 20 हजार करोड़ रुपये कहा हैं?’’

हाल में हुए विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व सीट से हारने वाले सिद्धू ने एक वीडियो क्लिप भी साझा किया जिसमें रेत का कथित तौर पर अवैध खनन दिख रहा है।

सिद्धू दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले साल लगाए गए आरोप का संदर्भ दे रहे थे। केजरीवाल ने दावा किया था कि अनुमानत: 20 हजार करोड़ रुपये का अवैध रेत खनन तत्कालीन कांग्रेस शासित पंजाब में हो रहा है।

केजरीवाल ने यह भी कहा था कि पंजाब की सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी अवैध रेत खनन को रोकेगी और ‘‘ये रुपये महिलाओं को दिए जाएंगे।’’ उन्होंने यह बात महिलाओं को एक हजार रुपये महीना देने के चुनावी वादे का संदर्भ देते हुए कही थी।

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment