खट्टर ने गुरुग्राम को दी 125 करोड़ की सौगात
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम जिले के सोहना विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को सम्बोधित करते हुए जिले को 125 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी।
![]() हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर |
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रैली के दौरान दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने तावडू और सोहना के लिए लघु सचिवालय का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर लगभग 16 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने तावडू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आवासीय भवन का भी उद्घाटन किया जिस पर 5.52 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने सोहना के नागरिक अस्पताल की क्षमता 50 बेड से बढ़ा कर 100 बेड करने को मंजूरी दी और कहा कि दमदमा झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग निश्चित योजना बनाएगा। उन्होंने दमदमा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग भी मंजूर की जिसके निर्माण पर 3.5 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। दमदमा गांव में विद्यालय का नाम शहीद राज सिंह खटाना के नाम पर रखे जाने की मांग को भी मुख्यमंी ने मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोहना शहर की 41 कालोनियों का जल्द ही सव्रेक्षण कराया जाएगा और फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर उन्हें नियमित कराया जाएगा। उन्होंने फव्वारा चौक के सौंदर्यीकरण कार्य को भी स्वीकृति दी। इसके अलावा सोहना विधानसभा क्षेा में पंडित दीनदयाल पार्क बनाने को भी मंजूरी दी जिस पर पांच करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने सात सड़कों को चौड़ा करने, सुदृढ़ीकरण और दो नई सड़क बनाने की मांग को भी स्वीकृत किया। इन सड़कों के निर्माण पर 33.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
| Tweet![]() |