वायनाड की सभी सात सीटों को जीतना राहुल के लिए प्रतिष्ठा का सवाल

Last Updated 01 Apr 2021 06:41:20 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए अपने वायनाड लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में जीत सुनिश्चित करना एक प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गया है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (file photo)

अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, "हां, वह कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं और वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि एक भी सीट वामपंथियों के पास न जाए, क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में, उन्होंने इन्हीं 7 विधानसभा सीटों को मिलाकर 4,31 लाख वोटों के रिकॉर्ड तोड़ जीत के साथ जीत हासिल की थी।"

सात विधानसभा क्षेत्र तीन जिलों में फैले हुए हैं। इनमें वायनाड (कलपेट्टा, मनथावडी और सुल्तान बैटरी), मलप्पुरम (वांडूर, निलांबुर और एरनाडु) और कोझीकोड (थिरुवमबडी) शामिल हैं।



140 सदस्यीय केरल विधानसभा के चुनाव 6 अप्रैल को होने हैं।

2016 के विधानसभा चुनावों में, चार सीट वामपंथी और तीन कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के पास गई थी।

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment