मोदी, ममता ने की मतदाताओं से मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनकड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के लोगों से अपने मताधिकार का बड़े पैमाने पर शांतिपूर्वक इस्तेमाल करने की अपील की।
![]() मोदी, ममता ने की मतदाताओं से मतदान करने की अपील |
राज्य में दूसरे चरण के तहत 30 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इनमें बांकुरा, पश्चिम और पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिले शामिल हैं।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा,‘‘ दूसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, वहां बड़ी संख्या में मतदान करें।’’
श्री शाह ने भी कहा, ‘‘ दूसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, मैं सभी से अपील करता हूं कि वहां वे बड़ी संख्या में बाहर निकलें और मतदान करें। आपका एक भी वोट कीमती है। आइये सुरक्षित और समृद्ध बंगाल के लिए मतदान कीजिए।’’
राज्यपाल जगदीश धनकड़ ने कहा,‘‘ लोकतां में मतदाता सर्वोच्च हितधारक हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की वे सकारात्मक सोच के साथ वोट डालें।’’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,‘‘ मैं बंगाल के लोगों का आह्वान करता हूं कि बाहर निकलिए और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कीजिए।’’
| Tweet![]() |