चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त हूं : शुभेंदु अधकारी

Last Updated 01 Apr 2021 04:01:27 PM IST

नंदीग्राम विधानसभा सीट जीतने के आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है।


शुभेंदु अधकारी (फाइल फोटो)

अधिकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव मैदान में हैं।

नंदनायक बार प्राइमरी स्कूल में अपना वोट डालने के बाद, अधिकारी ने बड़ी संख्या में लोगों से वोट डालने के लिए बाहर आने की अपील की। अधिकारी ने कहा, "पूरा देश नंदीग्राम में देख रहा है कि यहां तुष्टिकरण या विकास की जीत होगी।"

अधिकारी ने आगे कहा कि इलाके के लोगों के साथ उनका बहुत पुराना रिश्ता है। उन्होंने कहा, "नंदीग्राम में हर व्यक्ति के साथ मेरा व्यक्तिगत संबंध है। मुझे चुनाव जीतने का पूरा विश्वास है।"

इससे पहले सुबह, अधिकारी ने दावा किया था कि मतदान शांतिपूर्ण है लेकिन बाद में ऐसी खबरें आईं कि उनकी कार पर पथराव किया गया।

नंदीग्राम विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के उन 30 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को मतदान हो रहा है।

पश्चिम बंगाल में करीब 75 लाख मतदाता 30 विधानसभा सीटों के लिए 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। उम्मीदवारों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी शामिल हैं। 

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा सभी 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि माकपा 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसके सहयोगी दल कांग्रेस ने 13 तथा आईएसएफ ने दो उम्मीदवार उतारे हैं।    

पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं। मतगणना दो मई को होगी।
 

आईएएनएस/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment