अनिल देशमुख के खिलाफ परमबीर सिंह के आरोपों पर महाराष्ट्र सरकार ने बनाया आयोग, HC के रिटायर्ड जज करेंगे जांच

Last Updated 31 Mar 2021 11:24:58 AM IST

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय एक-मैन पैनल की घोषणा की।


आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि बॉम्बे हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, न्यायमूर्ति कैलाश यू. चंडीवाल सहित पैनल छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।

संदर्भ की शर्तों में यह जांच शामिल है कि सिंह ने अपने 20 मार्च के पत्र में देशमुख के खिलाफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कोई सबूत जमा किया था या नहीं।

यह भी पूछताछ होगी कि गृहमंत्री या उनके किसी कर्मचारी द्वारा किया गया कोई कदाचार/अपराध साबित हो और उसका क्या सबूत है।

सिंह ने अपने पत्र में आरोप लगाया था कि देशमुख ने कथित तौर पर एक जूनियर अधिकारी, सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे से मुंबई में होटल व्यवसायियों, बार, हुक्का पार्लरों और अन्य स्रोतों से 100 करोड़ रुपये प्रतिमाह उगाहने के लिए कहा था।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment