महाराष्ट्र: CM उद्धव ठाकरे की पत्नि अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले पाई गई थीं कोरोना पॉजिटिव
Last Updated 31 Mar 2021 10:37:23 AM IST
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को मंगलवार को कोविड-19 इलाज के लिए यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री के परिवार के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
![]() |
इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि 22 मार्च की रात को रश्मि ठाकरे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी और उसके बाद से वह घर में पृथकवास में थीं।
इससे पहले, मुख्यमंत्री के पुत्र और मंत्री आदित्य ठाकरे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रश्मि ठाकरे ने 11 मार्च को यहां राजकीय जे जे अस्पताल में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली थी।
रश्मि ठाकरे शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना‘ की संपादक हैं।
| Tweet![]() |