बंगाल: अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने झारग्राम में किया रोड शो

Last Updated 25 Mar 2021 08:31:42 PM IST

फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के जंगलमहल क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में दो बड़े रोडशो निकाले।


पश्चिम बंगाल: अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने झारग्राम में रोड शो किया।

मिथुन ने पहला रोडशो बांकुड़ा के सल्तोरा और दूसरा रोडशो पश्चिम मेदिनीपुर के केशियारी में निकाला।

वह सफेद कुर्ता पहने हुए थे और लंबा भगवा स्कार्फ डाल रखा था।

मिथुन गेंदों के फूलों से सजे एमयूवी वाहन पर खड़े होकर गुजरे और समर्थकों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे लग रहे थे।

अपने पसंदीदा अभिनेता को देखने के लिए रास्ते में पड़ने वाले घरों और इमारतों की छतों पर लोगों की भीड़ जमा थी और मिथुन की कार के आसपास भी भीड़ जमा हो गयी। लोग ‘गुरू’, ‘गुरू’ के नारे भी लगा रहे थे।

उन्होंने केशियारी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और लोगों का भावनात्मक लगाव है, वह बंगाल में होने वाले बदलाव का संकेत देता है।’’

जब मिथुन से पूछा गया कि राज्य में भाजपा के सत्ता में आने की स्थिति में क्या उनके मुख्यमंत्री बनने की संभावना है, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘आपके मन में एक ही सवाल चढा हुआ है।’’

राज्य में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की संभावना जताते हुए अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं कोई नायक नहीं हूं। मैं उनका मिथुन दा हूं और वे मेरे दोस्त हैं। बंगाल की जनता के साथ मेरा लगाव है।’’ भाषा

भाषा
सल्तोरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment