प्रधानमंत्री मोदी का इमरान खान को पत्र लिखना सही दिशा में उठाया गया कदम: महबूबा

Last Updated 24 Mar 2021 03:12:11 PM IST

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को पत्र लिखना सही दिशा में उठाया गया कदम है और उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे बातचीत और सुलह की प्रक्रिया को बढावा मिलेगा।


पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘अपने पाकिस्तानी समकक्ष से संवाद स्थापित करने का प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रयास सही दिशा में उठाया गया एक कदम है। जैसा कि वाजपेयी जी कहते थे कि कोई भी अपने दोस्त बदल सकता है लेकिन पड़ोसी नहीं। मुझे उम्मीद है कि यह बातचीत और सुलह की प्रक्रिया की ओर ले जाएगा। कश्मीर को शांति की जरूरत है।’’    

 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को पत्र लिख पड़ोसी मुल्क के लोगों को पाकिस्तान दिवस पर बधाई दी।    

उन्होंने पत्र में कहा, ’एक पड़ोसी देश के रूप में, भारत पाकिस्तान के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध की इच्छा रखता है। इसके लिए, विास का माहौल और आतंक तथा शत्रुता रहित माहौल अनिवार्य है।’
 

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment