हरियाणा में ईनाम में कार निकलने का झांसा देकर करीब 12 लाख ठगे

Last Updated 22 Mar 2021 04:29:43 PM IST

हरियाणा में सोनीपत के बहालगढ़ स्थित फैक्टरी में कार्यरत कर्मी को लॉटरी में पहला ईनाम कार निकलने का झांसा देकर उससे 11,97,400 रुपये ठगने का मामला सामने आया है।


ईनाम में कार निकलने का झांसा देकर करीब 12 लाख ठगे

पीड़ति को जमीन बेचने के बाद मुआवजे के रूप में यह राशि मिली थी।

मूलरूप से बिहार के जहानाबाद स्थित गांव सेवनन फिलहाल बहालगढ़ स्थित इंद्रा कालोनी निवासी पवन कुमार पांडेय ने बहालगढ़ चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बहालगढ़ में प्लास्टिक की बोतल बनाने की कंपनी में काम करता है।

पवन ने बताया कि 11 मार्च को उसके मोबाइल पर फ्लिपकार्ट से मैसेज आया था कि आपने लॉटरी का पहला ईनाम जीता है। इसके एवज में उन्हें महेंद्रा एक्सयूवी 500 जीती है। गाड़ी की कीमत उसे 14 लाख 80 हजार रुपये बताई गई। इसी बीच उसके पास किसी सुमन पटेल नाम के युवक की फोन आया। उसने कहा कि अगर आप गाड़ी लेना चाहते है तो इसके लिए कुछ चार्ज देने होंगे। जिससे गाड़ी उसे दे दी जाएगी।

पीड़ित ने बताया कि वह उसके झांसे में आ गया। युवक ने पहले उससे रजिस्ट्रेशन चार्ज के रूप में महज 6500 रुपये मांगे। उसने गूगल-पे से राशि उसे दे दी। फिर उससे 22,200 रुपये लिए गए। उसके बाद इनकम टैक्स के नाम पर 1.18 लाख रुपये लिए। फिर कहा कि उसे 23,200 रुपये फ्लिपकार्ट पर जमा कराने होंगे। उसके बाद 2.45 लाख रुपये लिए गए। फिर अलग-अलग समय में उसे बहकाकर आरटीजीएस और एनईएफटी द्वारा उससे कुल 11,97,400 रुपये ले लिए।

उससे राशि हिसार के एसबीआई के खाते में वह बिहार के मुजफ्फरपुर के एचडीएचफसी बैंक के खाते में डलवाई गई। जब उसे ठगी का आभास हुआ तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर युवक ने उसे कहा कि पांच लाख रुपये जमा करा दो। उसके पैसे वापस कर देंगे। जिस पर पवन कुमार ने मामले से बहालगढ़ चौकी पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने व्यक्ति के बयान पर चोरी और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वार्ता
सोनीपत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment