पश्चिम बंगाल के वर्धमान में देसी बम फटने से सात वर्षीय बच्चे की मौत

Last Updated 22 Mar 2021 05:13:08 PM IST

पश्चिम बंगाल के वर्धमान शहर में सोमवार को देसी बम फटने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और एक अन्य बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पश्चिम बंगाल के वर्धमान में देसी बम फटने से सात वर्षीय बच्चे की मौत

उन्होंने कहा, ‘‘घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे शहर के सुभाषपल्ली इलाके में हुई।‘‘

वर्धमान के प्रभारी निरीक्षक पिंटू साहा ने कहा कि शेख अफरोज (सात) और शेख इब्राहिम (नौ) अपने घर के निकट खेल रहे थे, तभी वे एक थैले से टकरा गए, जिसमें देसी बम रखे हुए थे और बम फट गए।

उन्होंने कहा कि धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां जमा हो गए। दो लड़के उन्हें वर्धमान राजकीय कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, जहां अफरोज को मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि इब्राहिम का इलाज चल रहा है। बम दस्ते को घटना की जानकारी दे दी गई है। जांच शुरू हो चुकी है।
चुनाव से पहले धमाका होने से इलाके में तनाव पैदा हो गया है।
अफरोज के चाचा शेख फिरोज ने कहा कि इलाके के बच्चे हर रोज सुबह यहां खेलते हैं, लेकिन उनमें से दो बच्चे आज नहीं दिखे।

भाषा
वर्धमान (पश्चिम बंगाल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment