महाराष्ट्र में केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद भीषण आग, 4 लोगों की मौत
Last Updated 20 Mar 2021 01:34:44 PM IST
महाराष्ट्र में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
![]() महाराष्ट्र में केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद भीषण आग, 4 लोगों की मौत |
लोटे-परशुराम एमआईडीसी परिसर के घरदा केमिकल्स लिमिटेड कारखाने में सुबह लगभग 9.15 बजे आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला पाया है।
कम से कम चार दमकलों और फायरमैन को आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया।
खेड़ पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "पांच व्यक्ति अंदर फंसे हुए थे, और फायरमैन एक को बचाने में कामयाब रहे। बाद में चार अन्य लोगों के शव बचाव अभियान के दौरान बरामद किए गए।"
घायल श्रमिक को इलाज के लिए पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जबकि चार मृतकों के शवों को ऑटोप्सी के लिए भेजा गया है।
| Tweet![]() |