बंगाल: कोयला घोटाला मामले में CBI और ईडी की टीमों ने कई स्थानों पर मारे छापे
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ों रूपये के कोयला चोरी घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर संयुक्त रूप से छापे मारे।
![]() |
जांच एजेंसियों के सूत्रों ने यह जानकारी दी। बंगाल में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने ही वाला है।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच दल ने कोलकाता में व्यापारी रणधीर कुमार बर्णवाल के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों में छापा मारा। ईडी सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने दुर्गापुर और आसनसोल में तथा यहां भी तलाशी लेने की कार्रवाई शुरू की है।
पिछले साल नवंबर में सीबीआई ने कोयला तस्करी के कथित सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के महाप्रबंधक अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, क्षेत्र सुरक्षा निरीक्षक कुनुस्तोरिया धनंजय राय और एसएसआई व काजोर क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
मामला दर्ज करने के बाद 28 नवंबर को सीबीआई की कई टीमों ने पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 45 स्थानों पर कोयला तस्करी के रैकेट के संबंध में छापेमारी की थी।
19 फरवरी को सीबीआई ने कोयला माफिया जयदेव मंडल के घर सहित पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 13 स्थानों पर तलाशी ली थी।
सीबीआई ने इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषक बनर्जी की पत्नी रूजिरा से इस घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर पूछताछ की थी। बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं।
सीबीआई ने घोटाले के कथित सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला के खिलाफ एक लुक आऊट नोटिस भी जारी किया था।
दोनों ही केंद्रीय जांच एजेंसियां इस घोटाले की साथ-साथ जांच कर रही है। घोटाले के आपराधिक पहलू की जांच सीबीआई कर रही है, जबकि धनशोधन पहलू की जांच ईडी कर रही है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कई टीमों ने शुक्रवार को कोयला तस्करी धन शोधन मामले में पश्चिम बंगाल में 15 ठिकानों पर तलाशी ली। ईडी ने यह कार्रवाई लगभग डेढ़ महीने बाद आई है जब उसने राज्य में 12 ठिकानों पर इसी मामले में तलाशी ली थी।
एजेंसी ने जनवरी में व्यवसायी गणेश बगडिया और संजय सिंह के कार्यालयों और आवासीय ठिकानों की तलाशी ली थी। माना जाता है कि बगडिया और सिंह की जोड़ी अवैध कोयला रैकेट सरगना अनूप माझी उर्फ लाला से जुड़ी है, जिसे सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में दर्ज कोयला तस्करी मामले में नामजद किया था।
| Tweet![]() |