ओम प्रकाश चौटाला कोरोना संक्रमित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
![]() ओम प्रकाश चौटाला कोरोना संक्रमित |
सूत्रों से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार श्री चौटाला को बीती देर रात तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर तकलीफ के बाद तड़के चार बजे सिरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुडगांव स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाए गए है।
वह जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सजायाफ्ता है तथा तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं वह कोरोना के चलते अस्थाई रूप से जमानत पर है।
सूत्रों के अनुसार वह दो पोतों की शादी के चलते पिछले कुछ समय से सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म हाउस में ठहरे हुए थे शादी समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ,योग गुरु बाबा रामदेव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई ,जेल मंत्री रणजीत सिंह सहित हरियाणा पंजाब और राजस्थान के कई शीर्ष राजनीतिज्ञ से भी मुलाकात की थी।
| Tweet![]() |