जम्मू-कश्मीर में पंच उपचुनाव के दूसरे चरण में 65 फीसदी मतदान

Last Updated 03 Dec 2020 05:55:22 AM IST

जम्मू एवं कश्मीर के चुनाव आयुक्त के.के. शर्मा ने बुधवार को बताया कि पंच पद के उपचुनाव के दूसरे चरण में 65.54 प्रतिशत और सरपंच पद के उपचुनाव में 52.24 प्रतिशत मतदान हुआ।


जम्मू-कश्मीर में पंच उपचुनाव के दूसरे चरण में 65 फीसदी मतदान

एसईसी ने बताया कि दूसरे चरण में कश्मीर संभाग से 317 और जम्मू संभाग से 26 सहित 343 निर्वाचन क्षेत्रों में आयोजित पंच की खाली सीटों के लिए उपचुनाव सुबह 7 बजे शुरू हुआ और 2 बजे खत्म हुआ। कुल 52,757 पात्र मतदाताओं में से 34,578 (जिनमें 17,987 पुरुष और 16,591 महिलाएं शामिल हैं) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जम्मू संभाग में 79.25 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि कश्मीर संभाग में 63.92 प्रतिशत मतदान हुआ।


सरपंच की खाली सीटों के लिए कश्मीर से 62 और जम्मू संभाग की 21 सीटों सहित 83 सीटों पर 52.25 फीसदी मतदान हुआ।



जम्मू संभाग में 71.19 प्रतिशत जबकि कश्मीर संभाग में 44.72 प्रतिशत मतदान हुआ।

जम्मू संभाग में जम्मू जिले में पंच व सरपंच उपचुनाव में क्रमश: 86.93 प्रतिशत और 79.21 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि कश्मीर संभाग में बांदीपोरा में पंच और सरपंच उपचुनाव में क्रमश: 78.15 प्रतिशत और 74.20 प्रतिशत मतदान हुआ।

एसईसी ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण और सुचारु रहा।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment