सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे, ले रहे थे दवाइयां: पुलिस

Last Updated 15 Jun 2020 01:54:19 PM IST

मुम्बई पुलिस ने सोमवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे।


सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

मुम्बई पुलिस ने सोमवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे।

अभिनेता (34) ने बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई पुलिस को जांच में पता चला है कि अभिनेता अवसाद की दवाइयां भी ले रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है।

मुम्बई पुलिस के अलावा अपराध शाखा के अधिकारी भी रविवार को उनके किराए के फ्लैट में गए लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ।

राजपूत अपने दो रसोइयों और एक घरेलू सहायक के साथ रहते थे।

चिकित्सकीय रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

भाषा
मुम्बई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment