उत्तर बंगाल में चीन के खिलाफ प्रदर्शन, जिनपिंग का पुतला फूंका

Last Updated 17 Jun 2020 05:12:31 PM IST

लद्दाख में भारत-चीन संघर्ष के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को उत्तर बंगाल के जिलों के विभिन्न हिस्सों में सैंकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। नाराज निवासियों ने लोगों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए भी कहा।


विरोध प्रदर्शन कूच बिहार जिले और सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों में हुए, जहां सैकड़ों लोगों ने पोस्टर और तख्तियां लेकर मार्च निकाला और चीन विरोधी नारे लगाए गए। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले भी फूंके।

रैलियों का आयोजन कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा किया गया था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुर्शिदाबाद के बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने भी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए न्याय की मांग की।

चौधरी ने कहा, "चीनी सेना द्वारा किए गए जघन्य हमले से पूरा देश स्तब्ध और आंदोलित है। हमारे शहीदों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा। हमें दुश्मन को उस भाषा में जवाब देने की जरूरत है, जिसे वे समझते हैं।"

बता दें कि लद्दाख में भारत-चीन संघर्ष में शहीद हुए भारतीय सेना के दो जवान राजेश उरांव और बिपुल रॉय पश्चिम बंगाल के बीरभूम और अलीपुरद्वार जिले के थे।

 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment