कश्मीर घाटी में लॉकडाउन के चलते ईद का जश्न फीका

Last Updated 24 May 2020 12:59:09 PM IST

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण कश्मीर में रविवार को ईद-उल-फितर का जश्न फीका रहा और ज्यादातर लोगों ने रमजान के पवित्र माह की समाप्ति पर घर पर ही नमाज अदा की।




जम्मू कश्मीर और केरल में ईद रविवार को मनाई जा रही है जबकि देश के बाकी हिस्सों में इसे सोमवार को मनाया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर की प्रमुख मस्जिदों में लगातार दूसरी बार ईद की कोई नमाज नहीं पढ़ी गई क्योंकि पुलिस ने श्रीनगर शहर समेत घाटी के ज्यादातर हिस्सों में सख्त पाबंदियां लगा रखी है।

अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने घर पर अकेले या परिवार के सदस्यों के साथ ईद की नमाज पढ़ी।

हालांकि शहर के अंदरुनी हिस्सों में स्थित मस्जिदों में एक साथ मिलकर ईद की नमाज पढ़ने की खबरें मिली हैं।'

'



पुलिसकर्मियों ने सुबह लाउडस्पीकर से घोषणा कर लॉकडाउन के कारण पाबंदियां लागू होने के चलते लोगों से ईद की नमाज के लिए एकत्रित न होने की अपील की।

पिछले साल कश्मीर में ईद-उल-अजहा की नमाज नहीं पढ़ी गई थी क्योंकि अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने और अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के मद्देनजर सख्त कर्फ्यू लागू किया था।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment