चेन्नई में मुस्लिम संगठनों का CAA विरोधी प्रदर्शन

Last Updated 19 Feb 2020 12:54:55 PM IST

चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई प्रमुख शहरों में बुधवार को हजारों की संख्या में मुसलमान नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए।


चेन्नई में बड़ी संख्या में मुसलमान तमिलनाडु विधानसभा का घेराव करने के लिए मार्च निकाल रहे हैं

प्रदर्शनकारियों की राज्य सरकार से मांग है कि वे विधानसभा में ऐसा प्रस्ताव लेकर आए, जिससे तमिलनाडु में सीएए लागू नहीं हो पाए।

राज्य की राजधानी चेन्नई में बड़ी संख्या में मुसलमान महिला एवं पुरुष तमिलनाडु विधानसभा का घेराव करने के लिए कलाइवनार आरंगम से मार्च निकाल रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरंगा थाम रखा है।

वहीं कुछ राजनीतिक पार्टियां भी प्रदर्शन के समर्थन में उतर आई हैं।

प्रदर्शन के कारण चेन्नई में अन्ना सलाई और कई प्रमुख मार्गो पर यातायात व्यवस्था बाधित रही।

मद्रास हाईकोर्ट द्वारा प्रदर्शन की अनुमति मंगलवार को नहीं मिलने के बाद भी रैली निकाली गई है।

विधानसभा के पास और रैली मार्ग के आसपास किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। परिस्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी भी लगाए हैं।

वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में जैसे कोयंबटूर, त्रिची, कडलूर, तिरुवन्नामलाई और अन्य जगहों पर भी सीएए विरोधी कई रैलियां आयोजित की जा रही हैं।

वहीं विधानसभा में मंगलवार को पलनीस्वामी ने विपक्षी द्रमुक से यह बताने के लिए कहा था कि सीएए से तमिलनाडु में आखिर कौन प्रभावित होगा।

पलानीस्वामी ने कहा कि जिनका जन्म तमिलनाडु में हुआ है वे सीएए से प्रभावित नहीं होंगे।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment